उलूक टाइम्स: सब्र

बुधवार, 16 सितंबर 2009

सब्र

गिरते मकान को चूहे भी छोड़ देते सभी ।
अब इस दिल में कोइ नहीं रहता यारो ।।

चार दिन की चाँदनी बन के आयी थी वो कभी ।
उन भीगी यादों को अब कहां सम्भालूं यारो ।।

खून से सींच कर बनाया था इस दिल को आशियां ।
अंधेरा मिटाने को फिर दिल जला दिया यारो ।।

अपने हालात पे अब यूं भी रोना नहीं आता ।
जब था रोशन ये मकां बहुत नाम था इसका यारो ।।

सजने सवरने खुशफहम रहने के दिन उनके हैं अभी ।
वो जन्नत में रहें दोजख से ये दिखता रहे यारो ।।

अपनी आहों से सवारूंगा फिर से ये मकां ।
तुम भी कुछ मदद कुछ दुआ करो यारो ।।

14 टिप्‍पणियां:

  1. चूहों की बात निराली है
    वे नहीं छोड़ेंगे तब भी
    दबकर तो मरने से रहे

    5वां दिन भी लाओ
    चांदनी का हुजूर
    भीगी यादें वहीं
    संभाली जाती हैं

    दिल को खून से सींचते हो
    फिर आग से जला देते हो
    बड़े खूनी हो खून को आग
    लगाकर बुझा देते हो।

    चूहों से कहूंगा वे न भागा करें
    उनके बिलों को खतरा कोई नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह वाह
    आनंद आ गया
    बहुत बेहतरीन रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह बहुत खुब। लाजवाब रचना, बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छे है भाव..लिखते रहें और शिल्प पर मेहनत करें.

    जवाब देंहटाएं
  5. wah bhaut khoob ....maja aa gaya.
    aapne meri k rachna Nari par comment dia hai parantu vo blog ab nahi hai kripya apne bahumulya comments yahan den.abhari rahungi..bahut shukriya.
    http://shikhakriti.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  6. कल 27/अगस्त/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  7. Study MBBS in Philippines
    Students are mostly confused now with all the countries and consultancies offering attractive fees and exaggerating all the conditions available in the universities. When it comes to all the other countries that are offering “study MBBS abroad” for years have their own Pros and cons. Every single student willing to study MBBS abroad should have personal research and a thorough understanding of the various countries and universities in general.

    जवाब देंहटाएं