उलूक टाइम्स: बाहर कर लिया /अब अंदर जायेंगे

शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

बाहर कर लिया /अब अंदर जायेंगे

खबर आई है आज
सब टेंट हटाये जायेंगे
टेंट वाले जो जो हैं
अन्दर पहुँचाये जायेंगे
अन्दर जा कर होगा क्या
ये अन्दर से ही बतायेंगे
अन्दर वाले उसके बाद
क्या बाहर फेंके जायेंगे
या बाहर से अन्दर घुसने
से वो रोके जायेंगे
सारी की सारी बातें
हम तुमको आज
अभी नहीं बतायेंगे
अन्दर भेजे तो जायेंगे
पर धक्के कौन लगायेंगे
सफेद टोपियों को अब
रंगने का कारोबार चलायेंगे
एक भाई से गेरूआ रंग
उसमें करवायेंगे
दूसरे भाई से हरा रंग
भरने का काम करायेंगे
चाचा जी से सफेद टोपी
पर तिरंगा बनवायेंगे
इनको अंदर जाने देंगे
हम उद्योग लगायेंगे
अपने अपने घर को
सब बाहर  वाले जायेंगे
घर में जाकर घरवालों
का ही तो हाथ बटायेंगे
कुछ फिर से अपनी
साईकिल चलायेंगे
कुछ जाकर हाथी की
पीठ पर चढ़ जायेंगे
फूल वाले फूल का
गुलदस्ता बनायेंगे
हाथ हिलाने वाले लोग
अब भी हाथ हिलायेंगे
खबर आई है आज
सब टेंट हटाये जायेंगे
टेंट वाले जो जो हैं
अन्दर पहुँचाये जायेंगे ।

10 टिप्‍पणियां:

  1. माथा भन्नाता विकट, हजम करारी हार |
    छाया सन्नाटा अटल, तम्बू-टेंट उखार |
    तम्बू-टेंट उखार, खार खाए थी सत्ता |
    हफ़्तों का उपवास, हिला न कोई पत्ता |
    कांगरेस की जीत, निरंकुश और बनाए |
    राजनीति की दौड़, अगर अन्ना लगवाये ||

    जवाब देंहटाएं
  2. कुलबुलाय कीड़ा-कपट, बेईमान इंसान ।
    झूठ स्वयं से बोल के, छोड़ हटे मैदान |

    छोड़ हटे मैदान, डटे थे बड़े शान से |
    बार बार आमरण, निकाले खड्ग म्यान से |

    अनशन अब बदनाम, महात्मा गांधी अन्ना |
    खड्ग सिंह विश्वास, टूटता मिटी तमन्ना ||

    जवाब देंहटाएं
  3. राष्ट्र कार्य करने चले, किन्तु मृत्यु भय साथ |
    लगा नहीं सकते गले, फिर ओखल क्यूँ माथ ?
    फिर ओखल क्यूँ माथ, माथ पर हम बैठाए |
    देते पूरा साथ, हाथ हर समय बढाए |
    आन्दोलन की मौत, निराशा घर घर छाई |
    लोकपाल की करें, आज सब पूर्ण विदाई ||

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (04-08-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  5. हाथ हिलाने वाले लोग
    अब भी हाथ हिलायेंगे

    ....बहुत सच कहा है...

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह .. बहुत खूब ... टेंट मुक्त हो जायगा देश फिर तो ...

    जवाब देंहटाएं
  7. जनतन्त्र(तथाकथित )में इतना तो चलता ही है.... अब काहे को सर पीटें

    जवाब देंहटाएं