हदें पार करना
आसान होता है
बस समझने तक
सालों गुजर जाते हैं
पिता जी किया करते थे
बस हद में रहने की बात
शायद उस समय
नहीं की जाती होंगी
पार हदें उस तरह से
जिस तरह से पार
कर ली जाती हैं आज
बहुत आसान होता है
हदों को पार कर ले जाना
यूँ ही खेल खेल में
बनाना होता है बहुमत
दिखाना भी होता है
वो सब गलत होता है
जो अकेले अकेले में
एक अकेले ने
कर लिया होता है
और पिताजी
आप भी तो अकेले
ही हुआ करते थे
लिये धनुष और तीर
अपने विचारों का
अपने ही हाथ
सीखने वाला भी
अकेला रहा करता था
कभी भी नहीं
बन पाता था बहुमत
एक और एक
दो की बातों का
समझ में आने
लगा है अब
पार करने का
तरीका हदों को
सीखा नहीं जाता है
लेकिन बस सलीका
बहुमत बनाने का
समझ में आती है
बहुत छोटी सी एक बात
जो अकेले किया जाता है
वो सही कभी नहीं होता
गलत हो जाता है
बहुमत के द्वारा
एक अकेले को
हद में रहना लेकिन
बहुत आसानी से
सिखा दिया जाता है
और उसी हद को
बहुत प्यार से
बहुमत बना के
बहुत सी हदों के
साथ साथ शहीद
कर दिया जाता है
'उलूक' अकेला चना
बस एक चना
ही रह जाता है।
आसान होता है
बस समझने तक
सालों गुजर जाते हैं
पिता जी किया करते थे
बस हद में रहने की बात
शायद उस समय
नहीं की जाती होंगी
पार हदें उस तरह से
जिस तरह से पार
कर ली जाती हैं आज
बहुत आसान होता है
हदों को पार कर ले जाना
यूँ ही खेल खेल में
बनाना होता है बहुमत
दिखाना भी होता है
वो सब गलत होता है
जो अकेले अकेले में
एक अकेले ने
कर लिया होता है
और पिताजी
आप भी तो अकेले
ही हुआ करते थे
लिये धनुष और तीर
अपने विचारों का
अपने ही हाथ
सीखने वाला भी
अकेला रहा करता था
कभी भी नहीं
बन पाता था बहुमत
एक और एक
दो की बातों का
समझ में आने
लगा है अब
पार करने का
तरीका हदों को
सीखा नहीं जाता है
लेकिन बस सलीका
बहुमत बनाने का
समझ में आती है
बहुत छोटी सी एक बात
जो अकेले किया जाता है
वो सही कभी नहीं होता
गलत हो जाता है
बहुमत के द्वारा
एक अकेले को
हद में रहना लेकिन
बहुत आसानी से
सिखा दिया जाता है
और उसी हद को
बहुत प्यार से
बहुमत बना के
बहुत सी हदों के
साथ साथ शहीद
कर दिया जाता है
'उलूक' अकेला चना
बस एक चना
ही रह जाता है।