उलूक टाइम्स: अनपढ़
अनपढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अनपढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 मई 2021

क्या बेवफाई क्या रुसवाई क्या समझ क्या सोच लिखना जरूरी है इससे पहले कोई बताये दरवाजे पर खड़ी है मौत आई है



जो कहीं नहीं है बस वही नजर आये
जो सब जगह है उसे बताने की मनाही है
सब को सब समझ में कहाँ आता है
आ भी गया तो कह देना दूसरी लहर आई है

महफिल कहीं नहीं सजती अब
अकेले रहा करो इसी में सबकी भलाई है
उठ के यूँ ही चले जा रहे हैं लोग
छोड़ कर के आने में ही सुना रुसवाई है

जाना ही होता है सब जायेंगे
मौत भी एक रस्म है बात लिखी लिखाई है
सच को झूठ और झूठ को सच बता
खेल ले तेरे पाले में नई बॉल आई है

पढ़ा लिखा अनपढ़
फर्क आदमी आदमी का
आदमी ने बात बनाई है
कौन क्या कर रहा होता है किसे पता
लिखना लिखाना रस्म अदाई है

उलाहना आसान है
भुगत ले क्यों परेशान है
रोज होता है नई बात नजर नहीं आई है
आना जाना बना रहे
जान पहचान जरूरी है
कुछ ले और कुछ दे दोनों की भलाई है

‘उलूक’ एक लहर से दूसरी लहर तक
सफर में सनक जाना मना है बेवफाई है
तीसरी लहर तक लिखना ना भूल जाना
मरी ही सही सोच की हौसला अफजाई है ।

चित्र साभार: https://www.shutterstock.com/

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

क से कुत्ता डी से डोग भौँकना दोनों का एक सा ‘उलूक’ रात की नींद में सुबह का अन्दाज लगाये कैसे

भौंकने
की
आवाजें

कुछ
एक तरह की

कुछ
अलग तरह की

अलग अलग
तरह की पूँछें

अलग अलग
तरह का
उनका
लहराना

कुछ पूँछे
झबरीली

कुछ
पतली पलती

कुछ
काट दी
गयी पूँछे

कुछ
कुत्तों का

कुछ
जानी पहचानी
गलियों में
नजर आना

कुत्ते
काटने वाले

कुत्ते
खाली
भौंकने वाले

कुत्ते
खाली कुत्ते

कुत्ते 

बेकार के कुत्ते

कुत्ते
के लिये
जान दे
देने वाले

कुछ 

निर्भीक कुत्ते

 कुत्ते
की खाली

कुछ 

बात करने
वाले कुत्ते

 कुछ
अजीब से कुत्ते

कुछ
सजीव से कुत्ते

कुछ
नींद में कुत्ते

कुछ
उनीँदे से कुत्ते

सारे
के सारे
बहुत सारे
एक साथ
एक भीड़
वफादार
से कुत्ते

कुछ
सड़क छाप से

कुछ
सरकार के कुत्ते 

कुछ 

दूध पीते
शरमसार से 
कुत्ते
कुछ कुत्ते
खून पीते

कुछ कुत्ते
कुछ
मूँछ चाटते

कुछ
असरदार कुत्ते

कुछ
शराब पीते
शराबियों के
एक प्रकार के कुत्ते

कुछ
नहीं खाते
कुछ भी

कुछ 

बाबाओं के लिये
जाँनिसार कुछ कुत्ते

पढ़े लिखे
के घर के
पढ़े पढ़ाये
उमरदराज
कुछ कुत्ते

अनपढ़ के
घर के
आसपास के
अनपढ़
सूखे सुखाये
गली के
कुछ कुत्ते

किसलिये
तुझे
और क्यों
याद आये
कुछ कुत्ते
आज और
 बस
आज ही
‘उलूक’

जब
कुत्तों के चिट्ठे
कुत्तों की
अभिव्यक्ति के

कुत्तों ने
एक भी
अभी
तक भी

कहीं भी
बनाये
ही नहीं
‘उलूक’

चित्र साभार: https://friendlystock.com

मंगलवार, 28 जनवरी 2014

क्या किया जाये अगर कोई कुछ भी नहीं बताता है


चलिये

आज
आप 
से ही
पूछ लेते हैं 

कुछ
लिखा जाये 
या
रहने दिया जाये 

रोज लिख लेते हैं 
अपने मन से
कुछ भी 

पूछते भी नहीं 

फिर
आज कुछ 
अलग सा
क्यों 
ना
कर लिया जाये 

अपना लिखना 
अपना पढ़ना 
अपना समझना 
सभी करते हैं 

कौन
किसी से 
पूछ कर लिखता है 

चलिये
कुछ 
नया कर लेते हैं 

आप बताइये 
किस पर लिखा जाये 
क्या
लिखा जाये 
कैसे
लिखा जाये 

जैसे
खाना पकाना 
सब का
अलग 
अलग
होता है 

एक
जैसा भी 
होने से कुछ 
नहीं होता है 

बैगन की
सब्जी 
ही होती है 

एक
बनाता है 
तो
कद्दू
का 
स्वाद होता है 

दूसरे
के बनाने पर 
पूछना
पड़ जाता है 
बैगन
जैसा कुछ 
लग रहा है 

हमारे
शहर के 
पाँच सितारा होटल 
का
एक बहुत
प्रसिद्ध 
खानसामा
इसी तरह 
का
बनाता है 

अरे
परेशान होने 
को
यहाँ कोई भी 
नहीं आता है 

सबको पता होता है 
सब कुछ हमेशा 

कोई
अनपढ़ 
सुना है

क्या 
कहीं कमप्यूटर 
भी चलाता है 


ये तो बस कुछ 
देर का शगल है 

नये जमाने के 
नये लोगों का 

क्या
यहाँ कोई 
किसी बंदर के 
हाथ में अदरख 
है या नहीं 
देखने आता है 

एक जमाने में 
डायरी हुआ करती थी 

कोई
नहीं परेशान 
होता था
इस बात से 
शाम होते ही 
लिखने वाला

अपनी 
दिन भर की कमाई 
सब से छुपा कर 
किस किताब के 
किस पन्ने में 
जमा कर जाता है 

आज
बस रूप 
बदल गया पन्ने का 
आदमी
उसकी पतंग 
बना कर भी 
अगर
उड़ाता है 

कोई
उस पतंग की 
उड़ान को देखने के 
लिये नहीं आता है 

कटी
पतंगें होती है 
कुछ कुछ 
पतंग बाजों की 
उनका आना एक 
मजबूरी उनकी 
हो जाता है 

ये
शक की बीमारी भी 
बहुत बर्बादी ले 
कर आती है 

वो
बस ये देखने 
के लिये आता है 

कहीं
कोई उसकी 
पतंग उड़ाने तो 
नहीं आता जाता है 

बहुत देर से 
पूछ रहा था “उलूक” 
क्या करना है 

नहीं मिला
कोई जवाब 
बाद में मत कहना 
जो मन में आये 
यहाँ लिख लिखा कर 
चला जाता है ।

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2013

कौन जानता है किस समय गिनती करना बबाल हो जाये

गिनती करना
जरूरी नहीं हैं
सबको ही आ जाये
कबूतर और कौऐ
गिनने को अगर
किसी से कह
ही दिया जाये
कौन सा बड़ा
गुनाह हो गया
अगर एक कौआ
कबूतर हो जाये
या एक कबूतर की
गिनती कौओं
मे हो जाये
कितने ही कबूतर
कितने ही कौऔं को
रोज ही जो देखता
रहता हो आकाश में
इधर से उधर उड़ते हुऐ
उससे कितने आये
कितने गये पूछना ही
एक गुनाह हो जाये
सबको सब कुछ
आना भी तो
जरूरी नहीं
गणित पढ़ने
पढ़ाने वाला भी
हो सकता है कभी
गिनती करना
भूल जाये
अब कोई
किसी और ज्ञान
का ज्ञानी हो
उससे गिनती
करने को कहा
ही क्यों जाये
बस सिर्फ एक बात
समझ में इस सब
में नहीं आ पाये
वेतन की तारीख
और
वेतन के नोटों की
संख्या में गलती
अंधा भी हो चाहे
भूल कर भी
ना कर पाये
ज्ञानी छोड़िये
अनपढ़ तक
का सारा
हिसाब किताब
साफ साफ
नासमझ के
समझ में
भी आ जाये !

मंगलवार, 12 जून 2012

विद्वान की दुकान

विद्वानो की छाया तक
भी नहीं पहुंच पाया
तो विद्वता कहाँ
से दिखा पाउंगा
कवि की पूँछ भी
नहीं हो सकता
तो कविता भी
नहीं कर पाउंगा
विचार तो थोड़े से
दिमाग वाले के भी
कुछ उधार ले दे के
भी पनप जाते हैं
कच्ची जलेबियाँ पकाने
की कोशिश जरूर करूंगा
हलुआ गुड़ का कम से कम
बना ही ले जाउंगा
भैया जी आपकी
परेशानी बेवजह है
किसी लेखन प्रतियोगिता
में भाग नहीं ही
कभी लगाउंगा
अब जब दुकान
खोल के बैठ ही गया
हूँ इस बाजार में
तो किसी ना किसी
तरह जरूर चलाउंगा
कहाँ कहाँ पिट पिटा
के आउंगा मलहम
कौन सा उसके बाद
हकीम लुकमान से
बनवा के लगवाउंगा
अब बोलचाल की
भाषा में ही तो यहाँ
आ के बता पाउंगा
किसी से कहलवा कर
पैसे जेब के लगवाकर
आई एस बी एन नम्बर
वाली कोई किताब भगवान
कसम नहीं छपवाउंगा
चिंता ना करें किसी नयी
विधा का अपने नाम से
जन्म/नामकरण हुवा है
कहकर कोई नया
सेल्फ फाईनेंस कोर्स
भी नहीं कहीं चलवाउंगा
आप अपनी दुकान की
चिंता करिये जनाब
अपने धंधे से आपके
व्यवसाय के रास्ते में
रोड़े नहीं बिछाउंगा
कोई नुकसान आपकी
विद्वता को मैं अनपढ़
बताइये कैसे पहुंचाउंगा।

गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

पक्का हो गया चोर भी

लिखता गया

लिखते
लिखते
शायद
लिखना
आ जाये
सोच कर

पढ़ता गया

पढ़ते
पढ़ते
शायद
पढ़ना
आ जाये
मान कर

लिखने
पढ़ने
का कुछ
हुवा
या नहीं
खुदा जाने

मक्कारी
में जरूर
उस्ताद
हो गया हूँ

निरक्षरों को
अब साक्षर
बना रहा हूँ

खाली बिलों
में दस्तखत
करना
सिखा रहा हूँ

बुद्धिजीवी
का
प्रमाण पत्र
जब से
मिला है

लाल बत्ती
गाड़ी पर
लगा रहा हूँ

पढ़ाई
लिखाई
के और
भी हैं
फायदे
उठा रहा हूँ

अनपढ़
दो चार
विधान सभा
में पहुंचाने
की जुगत
लगा रहा हूँ

आप भी कुछ
नसीहत लेते
हुवे जाईये

खुद पढ़िये
और
औरों को भी
पढ़ाईये

कम से कम
इतना काबिल
तो बनाईये

पूरा ना भी
समेंट सकें
बीस तीस
हिस्सा ही
गोल
करवाईये

बहुत मौके
होते हैं
अनपढ़ की
समझ में
नहीं आ
पाते हैंं

पढ़े लिखे
होते हैं
आसानी
से चूना
लगाते हैं

साथ में
राज्य रत्न
का मेडल
बोनस की
तरह मुफ्त
में पाते हैं।