उलूक टाइम्स: गरजते
गरजते लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गरजते लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 मार्च 2014

बादल भी कुछ नहीं लिखते बादलों को नहीं होती है घुटन

शायद
ज्यादा अच्छे होते हैं वे लोग
जो कुछ नहीं लिखते है

वैसे
किसी के लिखने से ही
लिखने वाले के बारे में कुछ पता चलता हो
ऐसा भी जरूरी नहीं होता है

पर
कुछ नहीं कहना कुछ नहीं लिखना
नहीं लिखने वाले की मजबूती का
पता जरूर देता है

लिखने से ज्यादा
अच्छा होता है कुछ करना

कहा भी गया है
गरजते हैं जो बादल बरसते नहीं हैं

बादल भी तो बहुत चालाकी करते हैं

जहाँ बनते हैं वहाँ से चल देते हैं

और बरसते हैं
बहुत दूर कहीं ऐसी जगह पर
जहाँ कोई नहीं जानता है
बादल कहाँ कैसे और क्यों बनते हैं

एक बहुत बड़े देश के कोने कोने के
लोग भी तो पहुँचते हैं हमेशा
एक नई जगह
और वहाँ बरसते हुऐ दिखते हैं

कहीं भी कोई जमीन नम नहीं होती हैं
ना उठती है थोड़ी सी भी
सोंधी गंध कहीं से गीली मिट्टी की

बरसना बादलों का बादलों पर और
बरसात का नहीं होना

किसी को कोई फर्क भी नहीं पड़ना

बहुत कुछ यूँ ही सिखा देता है
और
बादलों के देश की
पानी की छोटी बूँदें भी
सीख लेती हैं नमीं सोख लेना

क्योंकि जमीन की
हर बूँद को खुद के लिये बस
बनना होता है एक बड़ा बादल

बरसने के लिये नहीं
बस सोखने के लिये कुछ नमीं

जो सब लिखने से नहीं आता है

बस सीखा जाता है उन बादलों से
जो बरसते नहीं बस गरजते हैं

बहुत दूर जाकर
जहाँ किसी को फर्क नहीं पड़ता है

बिजली की चमक से
या
घड़धड़ाहट से

बादल भी कहाँ लिखते हैं कुछ
कभी भी कहीं भी ।