जो लिखता है
उसे पता होता है
वो क्या लिखता है
किस लिये लिखता है
किस पर लिखता है
क्यों लिखता है
जो पढ़ता है
उसे पता होता है
वो क्या पढ़ता है
किसका पढ़ता है
क्यों पढ़ता है
लिखे को पढ़ कर
उस पर कुछ
कहने वाले को
पता होता है
उसे क्या
कहना होता है
दुनियाँ में
बहुत कुछ
होता है
जिसका
सबको
सब पता
नहीं होता है
चमचा होना
बुरा नहीं होता है
कटोरा अपना
अपना अलग
अलग होता है
पूजा करना
बहुत अच्छा
होता है
मन्दिर दूसरे
का भी
कहीं होता है
भगवान तैंतीस
करोड़ बताये गये हैं
कोई
हनुमान
होता है
कोई राम
होता है
बन्दर
होना भी
बुरा नहीं
होता है
सामने से
आकर
धो देना
होली का
एक मौका
होता है
पीठ पीछे
बहुत करते हैं
तलवार बाजी
‘उलूक’
कहीं भी
नजर नहीं
आने वाले
रायशुमारी
करने वालों का
सारे देश में
एक जैसा एक ही
ठेका होता है ।
चित्र साभार: Cupped hands clip art
उसे पता होता है
वो क्या लिखता है
किस लिये लिखता है
किस पर लिखता है
क्यों लिखता है
जो पढ़ता है
उसे पता होता है
वो क्या पढ़ता है
किसका पढ़ता है
क्यों पढ़ता है
लिखे को पढ़ कर
उस पर कुछ
कहने वाले को
पता होता है
उसे क्या
कहना होता है
दुनियाँ में
बहुत कुछ
होता है
जिसका
सबको
सब पता
नहीं होता है
चमचा होना
बुरा नहीं होता है
कटोरा अपना
अपना अलग
अलग होता है
पूजा करना
बहुत अच्छा
होता है
मन्दिर दूसरे
का भी
कहीं होता है
भगवान तैंतीस
करोड़ बताये गये हैं
कोई
हनुमान
होता है
कोई राम
होता है
बन्दर
होना भी
बुरा नहीं
होता है
सामने से
आकर
धो देना
होली का
एक मौका
होता है
पीठ पीछे
बहुत करते हैं
तलवार बाजी
‘उलूक’
कहीं भी
नजर नहीं
आने वाले
रायशुमारी
करने वालों का
सारे देश में
एक जैसा एक ही
ठेका होता है ।
चित्र साभार: Cupped hands clip art