चलिये देश पर
चर्चा करते हैं
देश के नेता पर
चर्चा करते हैं
चर्चा करने में
क्या जाता है
किसे पता है
हम अपने घर
अपने शहर
अपने कार्यालय
अपने विश्वविद्यालय
में क्या करते हैं
देश का नेता
जो बनेगा
वो कौन सा
हमारी सोच
हमारे कामों को
देखने के लिये
हमारे घर पर
आ रहा है
घर पर चलो
पड़ोसी का जीना
कुछ हराम करें
आफिस में किसी
पर कोई ऐक्ट
को लगा कर
चलो किसी को
बदनाम करें
जातिवाद होता
ही है फैलाने
के लिये हमेशा
उसके लिये कुछ
पढ़े लिखे लोग
भी कुछ काम करें
स्कूल की कक्षाओं
का नाश करें
कौन सा मोदी
राहुल या केजरीवाल
देखने आ रहा है
हो रही हैं कि नहीं
परीक्षाओं का
भी इंतकाल करें
एक टोपी या झंडा
उठा कर जोर शोर से
कुछ लोगों का
जीना हराम करें
कुछ बहस करें
देश के बारे में
काम करने की
किसको पड़ी है
काम करने वाले
को बेकाम करें
किसी दल का
सदस्य बन कर
अपने दुश्मन का
जीना हराम करें
चलो भी देश का
पाठ पढ़ें कुछ
लोगों को पढ़ायें
अखबार में अपने
लोगों के साथ
मिलकर कुछ
खबर बनायें
बातें किताब की
सारी फैलायें
काम अपने
हिसाब से
अपने अपने
परिवार के नाम
के लिये करें
किसे फुरसत है
सोचने की
क्या हो रहा है
उसके आस पास
चलो चाँद और
सूरज की कुछ
बात करें ।
चर्चा करते हैं
देश के नेता पर
चर्चा करते हैं
चर्चा करने में
क्या जाता है
किसे पता है
हम अपने घर
अपने शहर
अपने कार्यालय
अपने विश्वविद्यालय
में क्या करते हैं
देश का नेता
जो बनेगा
वो कौन सा
हमारी सोच
हमारे कामों को
देखने के लिये
हमारे घर पर
आ रहा है
घर पर चलो
पड़ोसी का जीना
कुछ हराम करें
आफिस में किसी
पर कोई ऐक्ट
को लगा कर
चलो किसी को
बदनाम करें
जातिवाद होता
ही है फैलाने
के लिये हमेशा
उसके लिये कुछ
पढ़े लिखे लोग
भी कुछ काम करें
स्कूल की कक्षाओं
का नाश करें
कौन सा मोदी
राहुल या केजरीवाल
देखने आ रहा है
हो रही हैं कि नहीं
परीक्षाओं का
भी इंतकाल करें
एक टोपी या झंडा
उठा कर जोर शोर से
कुछ लोगों का
जीना हराम करें
कुछ बहस करें
देश के बारे में
काम करने की
किसको पड़ी है
काम करने वाले
को बेकाम करें
किसी दल का
सदस्य बन कर
अपने दुश्मन का
जीना हराम करें
चलो भी देश का
पाठ पढ़ें कुछ
लोगों को पढ़ायें
अखबार में अपने
लोगों के साथ
मिलकर कुछ
खबर बनायें
बातें किताब की
सारी फैलायें
काम अपने
हिसाब से
अपने अपने
परिवार के नाम
के लिये करें
किसे फुरसत है
सोचने की
क्या हो रहा है
उसके आस पास
चलो चाँद और
सूरज की कुछ
बात करें ।