उलूक टाइम्स: दांत
दांत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दांत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 7 अगस्त 2012

नये टाईप का दांत

खाने के
अलग
और
दिखाने
के अलग
होते हैं दांत
एक हाथी
के पास

सब को
समझ में
आता है

मुझे
पता नहीं
क्या क्या
दिखाई
दे जाता है

अपने
आस पास
खाने के भी
देखता हूँ
दिखाने के भी
देखता हूँ

और
एक ऎसे
भी होते हैं
जो हाथी
के पास
होते ही
नहीं वैसे

छिपाने के
भी देखता
हूँ दांत

लीजिये खाने
में लगे हैं
खाने के  है
तो खायेंगे
बजायेंगे तो
नहीं दांत

दिखाने में भी
लगे हैं
सारी दुनिया
दिखावे में
लगी हुवी है
अब जिनके
पास होंगे
वो ही तो
दिखायेंगे दांत

पर कोई नहीं
दिखाता अपने
छुपाने वाले दांत

मुस्कुरा भी
नहीं पाता
खुल कर हंस
भी नहीं पाता

कहीं गलती से
दिख गये तो दांत

इसलिये चुप
चुप रहता है
कुछ नहीं
कहीं कहता है

पूछो तो मौनी है
बताता है
बस सामने वाले
की हरकतों से
बिलकुल भी नजर
नहीं हटाता है

सारा का सारा
ध्यान किसी के
मौन को कुरेदने
में लगाता है

अर्जुन की तरह
बस छुपाने वाला
दांत किसी तरह
पकड़ पाये
इसके लिये
हर समय कोई
ना कोई योजना
अपने दिमाग में
ऎसी घुमाता है

सामने वाला
और
ज्यादा शातिर
हो जाता है
समझ जाता है
कोई देखना
चाहता है उसका
छुपाने वाला दांत

किसी को पर
पता नहीं
चल पाता है
इसका दांत
उसकी कब
चबाता है
उसका दांत
इसकी कब
चबाता है

छिपाने वाला
दांत छिपा ही
रह जाता है
किसी को भी
नजर कहीं
नहीं आता है ।

बुधवार, 1 अगस्त 2012

जोकर बचा / सरकस बच गया

जोकर ही
चले जायेंगे
तो सरकस
बंद हो जायेँगे

ये बात
किसी किसी
के समझ में
बहुत आसानी
से आ जाती है

जो जोकरों
को बर्बाद
होने से बचा
ले जाती है

सरकार भी
बहुत संजीदगी
से अपनी
जनता के बारे
में सोचती है

किसी के
लिये कुछ
करे ना करें
जोकरों के
लिये जरूर
एक कुआँ
कहीं ना कहीं
खोदती है

ये बात
सब लोग
नहीं जान
पाते हैं

कुछ लोग
जोकरों के
बीच
रहते रहते
जोकरिंग में
माहिर हो
जाते हैं

जोकरों
की खातिर
खुद भी
जोकर
हो जाते हैं

जोकरों की
समस्या लेकर
सरकार के
पास बार बार
कई बार जाते हैं

सरकार में
भी बहुत
से जोकर
होते हैं
जिनको ये
जोकर ही बस
पहचान पाते हैं

जोकरों
की खातिर
जोकर होकर
सरकार के
जोकरों से
जोकरों
के लिये
जोकरिंग
करने के
लाईसेंस का
नवीनीकरण
करा ही लाते हैं

सरकस को
बरबाद होने
से बचा
ले जाते हैं

ये बात
जोकरों
की सभा में
सभी जोकरों
को बुला
कर बताते हैं

जोकर लोग
जोर जोर
से तालियाँ
बजाते हैं
सरकार की
जयजयकार
के नारे साथ
में लगाते हैं

सरकारी
जोकर बस
दांत ही
दिखाते है ।

बुधवार, 25 जुलाई 2012

अब अलग हो जाओ चूहो

बहुत खुश
नजर
आ रहे थे

आज
लोग बाग
यहाँ वहाँ
और ना जाने
कहाँ कहाँ

चूहों को
अलग अलग
दिशाओं में
जाता हुआ
देखकर
ताली बजा रहे थे

पर ये भूल
जा रहे थे

सब कुछ
कुतरने
के बाद
का दृश्य

भूत में भी
हमेशा से
ऎसा ही हुआ
करता आया है

चूहे बिल
बनाते हैं
कहाँ कहॉं
कुतर रहे हैं
क्या क्या
कुतर रहे हैं
कैसे कुतर रहे हैं
कहाँ किसी को ये
सब कभी बताते है

जिसे
दिखता है
बस
कुतरा हुआ
दिखता है

चूहा
कोई भी
उसके
आसपास
कहीं एक भी
दूर दूर तक
नही किसी
को दिखता है

और ये भी
अगले आक्रमण
की एक सोची
समझी तैयारी है
ये बात किसी
के भी समझ में
कहीं भी तो
नहीं आ रही है

चुहिया
इस समय
सबको
समझा रही है
अलग  हो
जाने का
आदेश देती
जा रही है

जाओ
वीरो जाओ
अपने दांंत
और पंजे
फिर से
घिसने के लिये
तैयार हो जाओ

समय
आ गया है
देश को
फिर से
पाँच
साल के लिये
नये सिरे से
कुतर के
खाना है

जाओ अलग
अलग हो जाओ

सब को
सोने का मौका
दे कर सुलाना है

फिर से
लौट कर
यहीं आ जाना है

नयी ताकत
बटोर कर
फिर एक
हो जाना है

देखने वाले
गदगद
हुऎ जा रहे हैं
सोच रहे हैं
बेवकूफ चूहे
आपस में
लड़ते जा रहे हैं

सारी मलाई
उनके
खाने के लिये
ऎसे ही छोड़
के जा रहे हैं

उनको
कहाँ
मालूम है
चूहे पुराने
बिलों को
छोड़ कर
नये बिलों
को खोदने
के लिये
जा रहे हैं ।