उलूक टाइम्स: दीवान
दीवान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दीवान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

इतना लिख कि लिख लिख कर कारवान लिख दे


चल रहने दे सब जमीन की बातें
कभी तो कोशिश कर थोड़ा सा आसमान लिख दे
लिखते लिखते घिस चुकी सोच
छोड़ एक दिन बिना सोचे पूरा एक बागवान लिख दे

ला लिखेगा जमा किया महीने भर का
जैसे एक दिन में कोई पूरा कूड़ेदान लिख दे
किसलिये करनी है इतनी मेहनत 
कौन कहता है तुझसे चल एक बियाबान लिख दे

सबको लिखना है सबको आता है लिखना 
तू अपना लिख पूरा इमतिहान लिख दे
किसने बूझना है लिखे को किसे समझना है 
आधा लिख चाहे पूरा दीवान लिख दे

होता रहा है होता रहेगा आना जाना यहां भी वहां भी 
रास्ते रास्ते निशान लिख दे
तू ना सही कोई और शायद कर ले कोशिश लौटने की फिर यहीं 
खाली उनवान लिख दे

आदत है तो है मगर ठीक नही है लिखना इस तरह से खीच कर 
पूरी लम्बी एक जुबान लिख दे
निकले कुछ तो मतलब कभी लिखे का तेरे ‘उलूक’ 
मत लिखा कर इस तरह कि दुकान लिख दे

चित्र साभार: https://www.indiamart.com/

मंगलवार, 25 नवंबर 2014

हाथ की लकीरें माथे की लकीरें फकीरों को बता दें कि अब मिटा ली जायें

कुछ लगे
हल्की
ही सही

हवा संभाली जाये

थोड़ा
अपनी ओर से
फूँक मार कर

उछाली जाये

किस
हाथ में हैं
लकीरें कुछ
तूफान उठाने वाली

उस हाथ
वाले की
पूरी कुण्डली
बना कर

खंगाली जाये

फकीरों
की भी
आदतें हो रही हैं
कुछ अमीरों सी

गरीबों
की गलियों में
ऐशो आराम की
सवारी एक

निकाली जाये

कर ले
शौक से
अपने गली के

घोड़ों गधों 

और कुत्तों की
आदतों की बातें

अपनी आदतें
खुद तुझसे

कहाँ संभाली जायें

अच्छा नहीं है
बीच शहर में
बड़बड़ाना
शरीफों का

निकल
कर गाँवों
की तरफ
कुछ फुसफुसा के

पेड़ों से बातें
करने की आदतें

अब डाली जायें

करने
धरने में
कुछ रखा नहीं
इस जमाने में

किस्मत को
किस्मत से
लड़ाने की

तरकीब
सिखाने की

दुकानें
हर कोने में
घर घर में

बना ली जायें

लिख ही दे
‘उलूक’ तू भी
दीवाने उलूक

खींच खाँच कर
छोटी बातों को
कुछ इसी तरह

रोज का रोज
बात बात में
बात की
टाँगे तोड़
देने की

नई नई
तरकीबें

कुछ
निकाली जायें ।

चित्र साभार: www.shutterstock.com

शनिवार, 14 जुलाई 2012

बहुत कम होते हैं

अपने ही बनाये
पोस्टर का
दीवाना हो जाना
बिना रंग भरे भी
क्योंकि पोस्टर अपना
कूची अपनी रंग अपने
और सोच भी अपनी
कभी भी उतारे
जा सकते हैं
अपनी इच्छा के सांचे में
जिस तरह चाहो
बस मूड अच्छा
होना चाहिये
उसके चश्में की
जरूरत होती है
उसके कैनवास पर
आड़ी तिरछी रेखाओं
से बने हुऎ चित्र को
देखने के लिये
हर कोई रख देता है
अपना कैनवास
समझने के लिये
किसी के भी सामने
पर उसे देखने के लिये
अपना चश्मा देने वाले
बहुत ही कम
लोग होते हैं
और ऎसे लोगों के
कैनवास भी
उनकी सोच ही के
बराबर उतने ही
बडे़ भी होते हैं

लेकिन ऎसे भी
कुछ लोग होते हैं।