उलूक टाइम्स: मूर्ख
मूर्ख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मूर्ख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 1 अप्रैल 2015

आओ मूर्खो मूर्ख दिवस मनायें

अपने
खास दिन 
मूर्ख दिवस
पर

क्षमा करेंगे
आप के
लिये नहीं

 केवल
अपने जैसों
के लिये

ढेर सारी
शुभकामनाऐं

ज्यादा
नहीं भी हैं
इसका
गम नहीं है

बहुत थोड़े
से ही हैं
थोड़ा होना
काफी है
कुछ कम
नहीं है

इतने में
संतोष करें
पाखँडी
कहलाने
से अच्छा
महामूर्ख
कहलायें

झूठे सपनों
की झूठी
बातों के
झूठों की
बीमारी
ना फैलायें

सच को
देख सामने
अपने
आँख कान
बंद रखने
से बाज आयें

मुँह खोले
और
कुछ बोलें

चाहे
बहुसंख्यक
द्वारा महामूर्ख
कहलवाये जायें

मूर्ख दिवस पर
दीवारों पर लगे
अपने पोस्टर
गिन गिन
कर आयें

मुखौटे पहने
चोरों की
दुनियाँ में 
आओ
महामूर्ख
कहलायें

अपना दिन
अपने जैसे ही
लोगों के
साथ मनायें ।

चित्र साभार:
imgkid.com

शनिवार, 1 नवंबर 2014

अपनी मूर्खता पर भी होता है फख्र कभी जब कहीं कुछ इस तरह का लिखा हुआ मिलता है



बहुत अच्छा लगता है
कुछ सुकून सा मिलता है 
वैचारिक रूप से
मूर्ख 
और दिवालिया
किसी का जब किसी के लिये
कहीं पर प्रयोग किया हुआ दिखता है 

कुछ बातें कहीं से शुरु होती हैं
किसी बात को लेकर
और फिर
बातों बातों में ही बात का अपहरण
कर ले जाती हैं

ये एक बहुत बड़ी 
कलाकारी होती है
सबकी समझ में नहीं आती है
और जो समझ लेता है
खुद अपनी ही सोच के जाल में फंसता है

आज के दिन
अपने ही आसपास टटोल कर तो देखिये
फटी हुई जेब की तरह
ज्यादातर का दिमाग इसी तरह से चलता है

सारी सोच 
फटे छेदों से निकल कर गिर चुकी होती है
चलते चलते
और जो निकलता है कुछ
वो कुछ भी नहीं से ही निकलता है

पता नहीं
ये कोई 
पुरानी खानदानी
बीमारी के लक्षण होते हैं
या किसी जमाने में आते पहुँचते
हर रास्ता इसी तरह संकरा
और झाड़ झंकार से भरा भरा सा हो निकलता है

आदत हो जाती है 
आने जाने वाले को
कोई कांटा सिर पर तो कोई पैर के नीचे से
अपने अपने हिस्से का माँस नोच कर निकलता है

खून निकलने की
परवाह किसी को भी नहीं होती है
हर किसी को किसी और का खून
निकलता देख कर बहुत और बहुत ही चैन मिलता है

कहना किसी को 
कुछ नहीं होता है
हर मूर्ख के विचार में
दिवालियापन होता ही है जो
इफरात से झलकता है
फ़ूलता फ़लता है 

‘उलूक’
वैचारिक 
रूप से मूर्ख
और
वैचारिक रूप से दिवालिया
हो चुका 
तू ही अकेला

शायद अपनी सोच की 
इस तारीफ को
लिखा हुआ कहीं पर
पढ़ कर खुश होता हुआ
सीटी बजाता दूसरी ओर को कहीं
दौड़ निकलता है ।

चित्र साभार: imgarcade.com