उलूक टाइम्स

शनिवार, 31 मार्च 2012

अर्थ आवर

मार्च महीने के अंतिम
सप्ताह का शनिवार
मानव को जाग्रत
करने का एक विचार
ऋतु परिवर्तन के बारे
में जागरूकता बढ़ाने
लोगों का ध्यान उनके
कर्मों की ओर दिलाने
वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर का
होता है कुछ खास प्रयोजन
करता है इस उपलक्ष्य में वो
हर वर्ष एक घटना का आयोजन
2007 में पहली बार
जागरूकों ने मनाया
सिडनी शहर के लोगों ने
एक अभियान चलाया
इस बार छटी बार
फिर से नंबर है आया
शाम आज 8:30 पर
हम को भी अलख जगाना है
जरूरी गैर जरूरी घर
और व्यव्साय की बत्तियों को
बस एक घंटे के लिये बुझाना है
इससे जल और उर्जा
हम बचा पायेंगे
साठ मिनट के अंधेरे से
भविष्य को रोशन कर पायेंगे
जलवायू परिवर्तन से हो रहे
पृथ्वी पर घावों को सहलायेंगे
अर्थ आवर के बारे में
सबको आज जरूर बतायेंगे
पूरे परिवार के साथ
अंधेरे का मजा उठायेंगे ।

रहम

सुन !

मेरे को
मत पका

कभी कुछ
अच्छी दो
बातें भी तो
ढूँढ कर ला

गजल सुना
चुटकुला सुना
रंगीन नहीं है तो
ब्लैक एंड वाहिट
ही चल दिखा

कभी दिल्ली
में भटक जाता है
वहाँ नहीं
चला पाता है
तो देहरादून
आ जाता है

तेरा अपना
शहर तो जैसे
तुझे रोज ही
काटने को
आता है

कभी तो
मुस्कुरा
दो बातें
प्रेम की
भी सुना


माना की
बीबी की
डाँठ भी
खाता है
पर कोई
तेरी तरह
नहीं
झल्लाता है

ज्यादा
कचकच
लगाने वाला
अपने को
मत बना

मान जा
कभी हमारे
लिये भी गा

तितलियाँ फूल
झरने देख
कर आ
उनके बारे में
आ कर बता

स्कूल
में बच्चों
को
पढ़ाता होगा
हमको तो
मत पढ़ा

अनारकली
आ रही है
आज टी वी में
क्या तुझे है पता

रोज लिखना
जरूरी है क्या

आज कविता
मत चिपका

हम पर रहम
थोड़ा सा खा ।

शुक्रवार, 30 मार्च 2012

देखता है क्या

कोई कुछ देखता है कोई कुछ देखता है
कोई कुछ भी कभी यहाँ नहीं देखता है।

तू जहर देखता है वो शहर देखता है

बैचेनी तुम्हारी कोई बेखबर देखता है।

कोई आता इधर है और उधर देखता है

कहता कुछ भी नहीं है अगर देखता है।

चमचा धीरे से आकर एक नजर देखता है

बताने को उसको एक खबर देखता है।

भटकना हो किस्मत तो कुवां देखता है

बंदा मासूम सा एक बस दुवा देखता है।

अपने सपनो को जाता वहाँ देखता है

उसके कदमों की आहट यहां देखता है।

सबको मालूम है कि वो क्या देखता है

हर कोई यहाँ नहीं एक खुदा देखता है।

गुरुवार, 29 मार्च 2012

अंत:विषय दृष्टिकोण

विद्यालय से
लौट कर
घर आ रहा 
हूँ

आज का
एक वाकया
सुना रहा हूँ

सुबह जब
विद्यालय के
गेट पर पहुँचा

हमेशा मिलने
वाला काला कुत्ता
रोज की तरह
मुझपर
नहीं भौंका

आज वो
अपना मुँह
गोल गोल
घुमा रहा था

मैंने उसकी
तरफ देख
कर पूछा

ये क्या नया
कर रहे हैं
जनाब

बोला
मास्साब
क्यों करते हो
मुझसे मजाक

मैं सूँड
हिला कर
मक्खियाँ
भगा रहा हूँ

हाथी बनकर
उसका काम
भी निभा रहा हूँ

असमंजस में
मुझे देख कर
वो मुस्कुराया

थोड़ा सा
किनारे की
ओर खिसक
कर आया

फिर मेरे
कान में
धीरे से
फुसफुसाया

तुम कैमिस्ट्री
क्यों नहीं
पढ़ा रह हो

रोज फालतू
की एक
कविता यहाँ
चिपका रहे हो

जमाना
बहुत आगे
आजकल
जा रहा है

फिर तुम
मेरे को
पीछे की
ओर क्यों
खिसका
रहे हो

अंत:विषय
दृष्टिकोण
क्या तुमको
नहीं आता है

इसमें वो
बिल्कुल भी
नहीं किया
जाता है
तुमको अच्छी
तरह से
जो आता है
और
दूसरा
उसको
अच्छी तरह
से समझ
जाता है

तुम डाक्टर
हो तो स्कूल
चले जाओ

मास्टर हो
तो तबला
हारमोनियम
कुछ बजाओ

समय
के साथ
नया काम
करते चले
जाना चाहिये

जो
किसी की
समझ में
भी नहीं
आना चाहिये

पुराने
कामों का
बक्सा
बना कर
कुवें में
फेंक कर
आना चाहिये

कल से
किसी मुर्गे
को यहाँ
काम पर
लगवाइये

बाँग बिल्ली
दे देगी
उससे यहाँ
भौंकवाइये।

बुधवार, 28 मार्च 2012

सरकारी

सरकार
की नौकरी
करने वाले
सरकारी नौकर
कहलाते हैं

गवर्न्मेंट सर्वेंट
कहलाते हैं

सरकार
बदलने से
कभी नहीं
घबराते हैं

कुछ लोग
जो सरकारी
नौकरी में
नहीं होते हैं
वो भी यहाँ
सरकारी
होना शुरु
हो जाते हैं

देख रहा हूँ
पिछली भाजपा
सरकार में
जो सरकारी
हो गया था
वो काँग्रेस की
सरकार को
आता हुवा
देख कर
कुछ दिन
के लिये
बैक फुट पर
चला गया था

इधर नयी
सरकार को
बनने सवरने
संभलने में
समय बीता
जा रहा था
उधर
वो अपनी
कैंचुली का
ड्राईक्लीन
करवा रहा था

पिछले साल
नवसंवत्सर
पर वो घर पर
गेरूवा झंडा
फहरा रहा था

इस बार
पूछने पर
हैप्पी न्यू इयर
1 जनवरी को
कर चुका है
ये बता रहा था

कुछ
कुछ अंदाज
मुझको भी
आ रहा था

प्रधानाचार्य का
कार्यकाल पूरा
होने जा रहा था

वो शुरू
हो चुका था

दूर की कोड़ी
पकड़ने को
अभी से
जा रहा था ।