उलूक टाइम्स

रविवार, 7 दिसंबर 2014

लिखे हुऐ को लिखे हुऐ से मिलाने से कुछ नहीं होता है

अंगूठे के
निशान
की तरह

किसी
की भी
एक दिन
की कहानी

किसी
दूसरे की
उसी दिन
की कहानी


जैसी
नहीं हो पाती है

सब तो
सब कुछ
बताते नहीं है

कुछ की
आदत होती है

आदतन
लिख दी जाती है

अब
अपने रोज
की कथा
रोज लिखकर

रामायण
बनाने की
कोशिश
सभी करते हैं

किसी
को राम
नहीं मिलते हैं

किसी
की सीता
खो जाती है

रोज
लिखता हूँ
रोज पढ़ता हूँ

कभी
अपने लिखे
को उसके लिखे के
ऊपर भी रखता हूँ

कभी
अपना
लिखा लिखाया

उसके
लिखे लिखाये से
बहुत लम्बा हो जाता है

कभी उसका
लिखा लिखाया
मेरे लिखे लिखाये की
मजाक उड़ाता है

जैसे
छिपाते छिपाते भी
एक छोटी चादर से

बिवाईयाँ
पड़ा पैर
बाहर
निकल आता है

फिर भी
सबको
लिखना
पड़ता ही है

किसी को
दीवार पर
कोयले से

किसी को
रेत पर
हथेलियों से

किसी को
धुऐं और
धूल के ऊपर
उगलियों से

किसी को
कागज पर
कलम से

कोई
अपने
मन में ही
मन ही मन
लिख लेता है

रोज का
लेखा जोखा
सबका
सबके पास
जरूर
कुछ ना कुछ
होता है

बस
इसका लिखा
उसके लिखे
जैसा ही हो
ये जरूरी
नहीं होता है

फिर भी
लिखे को लिखे
से मिलाना भी
कभी कभी
जरूरी होता है

निशान से
कुछ ना भी
पता चले

पर उस पर
अंगूठे का पता
जरूर होता है ।

चित्र साभार: raemegoneinsane.wordpress.com

शनिवार, 6 दिसंबर 2014

कुछ भी यूँ ही

शब्द बीजों
से उपजी
शब्दों की
लहलहाती
फसल हो

या सूखे
शब्दों से
सूख चुके
खेत में
पढ़े हुऐ
कुछ
सूखे शब्द

बस
देखते रहिये

काटने की
जरूरत
ना होती है

ना ही
कोशिश
करनी चाहिये
काटने की

दोनों ही
स्थितियों में
हाथ में कुछ
नहीं आता है

खुशी हो
या दुख:
शब्द बोना
बहुत आसान
होता है

खाद
पानी हवा
के बारे में
नहीं सोचना
होता है

अंकुर
फूटने
का भी
किसी को
इंतजार नहीं
होता है

ना ही
जरूरत
होती है

सोच
लेने में
कोई हर्ज
नहीं है

रात के देखे
सुबह होने तक
याद से
उतर जाते
सपनों की तरह

पौंधे
उगते ही हैं

सभी
नहीं तो
कुछ कुछ
उगने
भी चाहिये

अगर
बीज बीज
होते हैं
अंकुरित
होते जैसे
तो हमेशा
ही महसूस
किये जाते हैं

पर
अंकुरण होने
से लेकर
पनपने तक
के सफर में

खोते भी हैं
और
सही एक
रास्ते पर
होते होते
मंजिल तक
पहुँच भी
जाते हैं

कुछ भी हो
खेत बंजर
होने से
अच्छा है
बीज हों भी
और
पड़े भी रहें

जमीन
की ऊपरी
सतह पर
ही सही

दिखते भी रहें
उगें नहीं भी

चाहे किसी को
भूख ना भी लगे

और भरे पेट कोई

देखना भी ना चाहे
ना खेतों की ओर

या
बीजों को
कहीं भी
खेत में

या
कहीं किसी
बीज की
दुकान पर
धूल पड़े कुछ
थैलों के अंदर

शब्दों
के बीच
दबे हुऐ शब्द

कुचलते हुऐ
कुछ शब्दों
को यूँ ही ।

चित्र साभार: www.dreamstime.com

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014

लेखक पाठक गिनता है पाठक लेखक की गिनती को गिनता है

लिखते लिखते

कभी
अचानक
महसूस होता है

लिखा ही
नहीं जा रहा है

अब
लिखा नहीं
जा रहा है

तो
किया क्या
जा रहा है

अपने
ही ऊपर
अपना ही शक

गजब
की बात
नहीं है क्या

लेकिन
कुछ सच
वाकई में
सच होते हैं

क्यों होते हैं
ये तो
पता नहीं
पर होते है

लिखते लिखते

कब
लेखक
और पाठक

दोनो शुरु
हो चुके होते हैं
कुछ गिनना

क्या
गिन रहे होते हैं
ये तो नहीं मालूम

पर
दिखता
कुछ नहीं है

गिनने
की आवाज
भी नहीं होती है

बस
कुछ लगता है
एक दो तीन चार
सतरह अठारह
नवासी नब्बे सौ

अब
लेखक
कौन सी
गिनती कर
रहा होता है

गिनतियाँ

लिख
लिख कर
क्या गिन
रहा होता है

पाठक
क्या पढ़
रहा होता है

लेखक
का सौ
पाठक का नब्बे
हो रहा होता है

लेकिन हो
रहा होता है

ये
लेखक भी
जानता है

और
लेखक
की गिनतियों को

पाठक भी
पहचानता है

बस
मानता नहीं है
दोनों में से एक भी

गिनतियों
की बात को

बहस जारी
रहती है

गिनतियों में
ही होती है

गिनतियाँ
गड़बड़ाती है

सौ
पूरा होने
के बावजूद
अठहत्तर पर
वापिस
लौट आती है

लेखक
और पाठक
दोनो झल्लाते है

मगर
क्या करें
मजबूर होते हैं

अपनी अपनी
आदतों से
बाज नहीं आते हैं

फिर से
गिनना
शुरु हो जाते हैं

स्वीकार
फिर भी
दोनों ही
नहीं करते हैं

कि गिनती
करने के लिये

गिनते गिनते
इधर उधर
होते होते

बार बार
एक ही
जगह पर
गिनती करने
पहुँच जाते हैं ।

चित्र साभार: vecto.rs

गुरुवार, 4 दिसंबर 2014

बिना नोक की कील जैसा लिखा नहीं ठोका जा सकता सोच में कितना भी बड़ा हो हथौड़ा

हो गये
होते होते
आठ पूरे और
एक आधा सैकड़ा

कुछ
नहीं किया
जा सका

केकड़े में
नहीं दिखा
चुल्लू भर
का भी परिवर्तन

दुनियाँ
बदल गई
यहाँ से वहाँ
पहुँच गई

उसे
कहाँ बदलना
क्यों बदलना

किसके
लिये बदलना

वो नहीं बदलेगा

जिसको
रहना अच्छा
लगता रहा हो

हमेशा से ही
एक 
केकड़ा

खुद भी
टेढ़ा मेढ़ा
सोच भी
टेढ़ी मेढ़ी

लिखा
लिखाया
कभी नहीं
हो पाया
एक सवार

खड़ा रहा
पूँछ हिलाता हुआ

सामने से
हमेशा
तैयार एक
उसकी
खुद की
लेखनी का
लंगड़ा घोड़ा
रहा लकीर
का फकीर

उस
लोटे की माँनिंद
पैंदी उड़ गई हो जिसकी

किसी ने
मार कर कोड़ा
उसे बहुत
बेदर्दी से हो तोड़ा

बेपेंदी की सोच
कुछ लोटों की लोट पोट

मवाद बनता रहा
बड़ा होता चला गया
जैसे बिना हवा भरे ही
एक पुराना छोटा सा फोड़ा

सजा कर लपेट कर
एक शनील के कपड़े में
बना कर गुलाब
छिड़क कर इत्र

हवा में
हवाई फायर कर
धमाके के साथ
एक नयी सोच की
नयी कविता ने

ठुमके लगा

ध्यान
अपनी ओर
इस तरह से मोड़ा

उधर का
उधर रह गया
इधर का
इधर रह गया

जमाने ने
मुँह काले
किये हुऐ को ही
ताजो तख्त
नवाज कर छोड़ा

शुक्रिया जनाब

यहाँ तक पहुँचने का

‘उलूक’
जानता है
पर्दे के
पीछे से झाँकना

जो शुरु किया था
किसी जमाने में
किसी ने आज तक

उस सीखे सिखाये को
सिखाने के धंधे का
अभी भी बाँधा हुआ है

अपने
दीवान खाने पर
अकबर के गधे को
उसकी पीठ पर
लिखकर घोड़ा ।

चित्र साभार: http://www.fotosearch.com/

मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

जय हो आप की मालिक

ओये
क्या है?

कोई मजमा
है क्या ?

नहीं है
तो बता

है तो
वही बता

कुछ कह
तो सही

मत कह
क्या फर्क
पढ़ना है

ये सरकस
उसके लिये
नहीं है
जो बंदर है

उसके लिये है
जो सिकंदर है

आम और खास
यहाँ और वहाँ
रामपाल और
यादव सिंह
वहाँ भी और
यहाँ भी

सब जगह
एक सा

इनाम चाहिये ?

नहीं चाहिये
तो यहाँ क्यों है ?

हूँ
मेरी मरजी

मेरी मरजी

ब्लागर हूँ
मालिक

क्यों है ?

पता नहीं
मालिक

ऐलैक्सा रैंक
क्या है ?

पता कर लो
मालिक

कितने हिट
होते हैं पेज में ?

ये हिट
क्या होते हैं
मालिक?

कितने इनाम
मिले हैं ?

अभी तक तो
नहीं मिले
हैं मालिक

कितने लोग
पढ़ते हैं ?

दो मालिक

अबे मालिक
कौन है

आप हो मालिक

तू कौन है

आप बताओ
ना मालिक ।

चित्र साभार: www.dreamstime.com